*भीलवाड़ा मार्ग पर 2 सड़क हादसे में 2 कई मौत 4 घायल*
*घायलों को किया रैफर, 2 शवों को रखाया मोर्चरी में*
*एक मृतक एक घायल की नही हुई शिनाख्त*
*समूह लॉन लेने अपने पतियों के साथआई थी महिलाएं*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा- भीलवाड़ा मार्ग पर सायं को सोपुरा चौराहे पर एक कार ने आगे जारही 2 बाइकों को अपनी चपेट में लेलिया। इस हादसे में 5 जने जिसमें दो महिलाएं शामिल थी घायल हो गए।
सूचना पर थानाधिकारी राजकुमार नायक तत्काल जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे। 108 की मदद से घायलों को शाहपुरा ज़िला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने 2 को मृत घोषित कर दिया जबकि 3 घायलों को प्राथमिक उपचार देकर भीलवाड़ा रैफर कर दिया। सूचना पर पुलिस उपाधीक्षक महावीर शर्मा हॉस्पिटल पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।
थानाधिकारी नायक ने बताया कि इस हादसे में उदलियास (कोटड़ी) निवासी पन्ना लाल /लादुलाल बैरवा, उनकी पत्नी शांति देवी तथा एक अज्ञात व्यक्ति बुरी तरह घायल होगए तीनों को उपचार के बाद रैफर किया गया। इसमें पन्ना लाल की हालत गम्भीर होने से भीलवाड़ा से उदयपुर रैफर किया गया।
इस हादसे में उदलिया निवासी शांति देवी पत्नी गोपाल बैरवा की मौत के बाद उसके शव के साथ एक अज्ञात व्यक्ति के शव को मोर्चरी में रखवाया गया।
*पुलिस ने कार चालक को हिरासत में लिए* पुलिस 2 बाइक को टक्कर मारने वाले कार चालक को मौके पर ही हिरासत में लेते हुए कार को जब्त की।
*लोग वीडियो बनाते रहे* घटना स्थल पर पड़े घायलों को अस्पताल पहुंचाने के बजाय मौक़े पर लोग मोबाइलों से विडियो बनाते रहे। वही सूचना पर पहुंचे थानाधिकारी, पार्षद राजेश सोलंकी, हरि वैष्णव, मनीष कुमावत, विजय पाराशर 108 के जरिये घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। सूचना मिलते ही पुलिस उपाधीक्षक महावीर शर्मा ने जिला चिकित्सालय के पीएमओं डॉ अशोक जैन को फोन पर अस्पताल में चिकित्सा स्टॉप को अर्लट करवा दिया।
*महिलाएं अपने पति के साथ लेने आई थी लॉन* उदलियास निवासी आशा देवी पत्नी गोपाल बैरवा ने बताया कि हम दिन में अपने अपने पतियों के साथ निजी बैंक से समूह लॉन लेने शाहपुरा आई थी। हम बाइक का पिंचर निकालने में पीछे रह गए और कुछ दूरी पर आगे ये हादसा हो गया।
*बाइक सवार घायल* इसी हादसे के दौरान एक बाइक सवार भिनाय,अजमेर हाल मुकाम बैंगलोर निवासी पवन प्रजापत भी भीलवाड़ा मार्ग के बडेसरा मोड़ पर किसी वाहन की टक्कर से घायल हो गए। पुलिस ने घायल को अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भीलवाड़ा बाद में अजमेर रैफर कर दिया गया।