*सद्भाव एवं भाईचारे की मिसाल रंगों का त्योहार शीतला सप्तमी*
*भारत त्योहारों का देश है हर वर्ग को त्योहार मनाने का है अधिकार -पठान*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
सद्भाव एवं भाईचारे की मिसाल पेश करते हुए आज कांग्रेस कच्ची बस्ती प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष इमरान खान पठान ने शाहपुरा में गरीब एवं कमजोर वर्ग के लोगो को गुलाल एवं पिचकारियों का वितरण किया
जैसा की ज्ञात है की शाहपुरा में रंग होली शीतला सप्तमी को मनाई जाती है इसी परिप्रेक्ष्य में आज शाहपुरा गाचा बस्ती में रंगो और पिचकारियों का वितरण बच्चो को किया गया
जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष इमरान ने बताया की भारत त्योहारों का देश है और इस देश में हम सभी सदियों से त्योहार मिल जुल कर बनाते आए है
और यदि त्योहार के मौके पर कोई व्यक्ति आर्थिक लाचारी के चलते त्योहार ना मना पाए तो सभी समाज जनों की जिम्मेदारी बनती है की हर वर्ग को साथ लेकर चले
गुलाल वितरण कार्यक्रम के दोरान
पार्षद सद्दीक पठान इशाक खान हमीद खान मुबारिक हुसैन और सामाजिक कार्यकर्ता आसिफ खान भी मौजूद रहे