*कहार समाज की 18 मार्च को होगी घाट का बराना बूंदी में महापंचायत*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा:-सर्व कहार,किर,मेहरा,भोई, धींवर, कश्यप समाज एवं आरक्षण संघर्ष समिति (राज.) की ओर से 18 मार्च 2023 को घाट का बराना,जिला बूंदी में महापंचायत का आयोजन होगा।
जिसमें प्रदेश भर से 1लाख से अधिक समाज बन्धु सम्मलित होंगे। पार्षद दुर्गा लाल कहार ने बताया की आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष उमाशंकर कहार के द्वारा 12 वर्षो से केवट बोर्ड गठन की मांग की जा रही है लेकिन अभी तक किसी भी राजनीतिक पार्टियों ने केवट कल्याण बोर्ड गठित नही किया है। इसी और शाहपुरा क्षेत्र से भी कहार समाज चोखला की ओर से 8 बसों द्वारा समाज के व्यक्ति भाग लेंगे।