*वैश्य एकता दिवस मनाया, विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 17 मार्च l अंतर्राष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन भीलवाड़ा एवं महिला शाखा के संयुक्त तत्वावधान में फेडरेशन के संस्थापक स्व. रामदास अग्रवाल की जयंती वैश्य एकता दिवस के रूप में संभागीय अध्यक्ष दामोदर अग्रवाल के दिशा निर्देशन में मनाई गई l
प्रचार प्रसार प्रभारी अंकुर बोरदिया ने बताया कि इस अवसर पर हरणी महादेव रोड स्थित ओम शांति सेवा संस्था वृद्धाश्रम में आयोजित कार्यक्रम में स्व. रामदास अग्रवाल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई l तत्पश्चात एक विचार गोष्ठी का भी आयोजन हुआ जिसमे महिला शाखा संभागीय अध्यक्ष मधु जाजू ने कहा कि स्व. अग्रवाल ने देशभर के वैश्य समाज को एकजुट करने एवं एक मंच पर लाने के उद्देश्य से अन्तर्रष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन की स्थापना की थी l इसी उद्देश्य के साथ फेडरेशन आज देश विदेश में कार्य कर रहा है l फेडरेशन के जिलाध्यक्ष रामेश्वर काबरा ने कहा कि फेडरेशन द्वारा देशभर में 17 मार्च का दिन वैश्य एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है l जिसके तहत शाखाओं द्वारा अनेक सेवा कार्य संपन्न किये जाते हैं l
गोष्ठी के पश्चात् सेवा कार्य के रूप में महिला शाखा की वरिष्ठ सदस्य शशि सिंघल के सहयोग से वृद्धाश्रम में वृद्धजनों को भोजन भी कराया गया l प्रारंभ में वृद्धाश्रम के सचिव सत्यनारायण मूंदड़ा ने सभी पदाधिकारियों का स्वागत किया l इस अवसर पर जिला संरक्षक प्रेम स्वरुप गर्ग, महामंत्री ललित अग्रवाल, महिला शाखा महामंत्री सुमन अग्रवाल, कोषाध्यक्ष सुलोचना गर्ग सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे l