*एक शाम सांवरिया सेठ के नाम भजन संध्या 21मार्च*
*सांवरिया सेठ को मंदिर से शाहपुरा लेकर पहुंचे भक्तगण*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा लोकसभा के शाहपुरा जिले के शहर समेलिया रोड स्थित मालिनी वाटिका एक शाम सांवरिया सेठ के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन 21 मार्च को होगा सांवरिया सेठ के दीवाने मित्र मंडल के निखिल जीनगर ने बताया कि सांवरिया सेठ के दीवाने मित्र मंडल की ओर से आयोजित हो रहे 21 मार्च को विशाल भजन संध्या इससे पूर्व आज वक्त गणों ने चित्तौड़गढ़ सांवरिया सेठ मंदिर से सांवरिया सेठ जी को शाहपुरा लेकर पहुंचे सांवरिया सेठ को जैसे ही वक्त शाहपुरा लेकर पहुंचे शाहपुरा शहर वासियों ने जोरदार तरीके से सांवरिया सेठ का ढोल नगाड़ा और जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया
सांवरिया सेठ के भक्त शाहपुरा से चित्तौड़गढ़ स्थित सांवरिया सेठ मंदिर सांवरिया सेठ को लेने पहुंचे और सांवरिया सेठ जी को मंदिर से लेकर शाहपुरा पहुंचे और त्रिमूर्ति चौराहा से ढोल नगाड़ों के साथ जुलूस के रूप में सांवरिया सेठ को लेकर शाहपुरा चारभुजा नाथ मंदिर लेकर पहुंचे जहां पर विधि विधान के साथ पुजारी ने पूजा अर्चना की शाहपुरा में पहली बार हो रहे ऐसे विशाल भजन संध्या का आयोजन को लेकर खासा उत्साह है और सहयोग करने वालों की होड़ मच रही है 21 तारीख को भजन संध्या के दिन चारभुजा नाथ मंदिर से सांवरिया सेठ की प्रातः 11:00 से शोभायात्रा निकाली जाएगी जो शाम 4:00 बजे तक भजन संध्या आयोजन स्थल समेलिया रोड स्थित मालिनी वाटिका पहुंचेगी। चारभुजा नाथ मंदिर से आयोजन स्थल तक सांवरिया सेठ और उनके भक्तों पर इत्र और पुष्प की वर्षा की जाएगी