भीलवाड़ा में जीनगर समाज समिति के तत्वाधान में रंग तेरस जमकर खेली कोड़ा मार होली*
*महिलाओं ने पुरुषों पर बरसाए कोड़े, क्षेत्र में उमड़ी भीड़।*
*कई वर्षो से चली आ रही ये परम्परा।*
धीरज कुमार शर्मा
भीलवाड़ा जिला संवाददाता
मेवाड़ में फाल्गुन माह में 15 दिन तक अलग अलग दिन होली खेली जाती है। वही भीलवाड़ा के पुराने शहर सर्राफा बाजार में जीनगर समाज की तरफ से जीनगर समाज समिति के तत्वाधान में रंग तेरस के इस अवसर पर कोडेमार होली खेली जाती है जिसमे क्षेत्र के बीच मे एक रंग से भरा कड़ाव रखा जाता है जिसमे से पुरुष रंग का डिब्बा भरकर महिलाओं पर फेंक के रंग से सरोबार कर देते है उसके बाद महिलाएं अपनी पूरी ताकत के साथ कपड़े से बने गीले कोड़े पुरुषों पर बरसाती है। वही इस अनोखे त्योहार को देखने के लिए शहरवासी की भीड़ उमड़ पड़ती है।
यह परम्परा भीलवाड़ा में कई वर्षों से चली आ रही है जिसमें सबसे पहले क्षेत्र में कोडेमार होली खेली जाती है उसके बाद समाज के सभी पुरूष एवं महिलाएं समाज के भवन के बाहर एकत्र होकर भोजन करते है।