बुधवार को धानेश्वर में नायक समाज का महाकुंभ संपन्न हुआ।
राजेश शर्मा धनोप।
बुधवार 22 मार्च को धानेश्वर स्थित नायक समाज का महाकुंभ संपन्न हुआ जिसमें हजारों की संख्या में नायक समाज एकत्रित हुए और शिव परिवार की स्थापना की। समाजसेवी कांग्रेसी नेता प्रहलाद नायक ने बताया है कि समाज में फैली कुरीतियां, शिक्षा के क्षेत्र में और राजनीतिकरण पर मंथन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मसूदा विधायक राकेश पारीक थे। अध्यक्षता ओम प्रकाश नायक ने की। अध्यक्षता में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक राकेश पारीक ने कहां है कि नायक समाज हमेशा एक ईमानदार और क्षत्रिय कॉम रही है, अपने अधिकारों की लड़ाई लड़ने में हमेशा अग्रणी रही है, लड़ाई चाहे समाज की हो या अधिकारों की। नायक समाज के पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुखलाल नायक ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारे नायक समाज के जो 5 सूत्री मांगे हैं, उनको सरकार से मांग करी है। सभा को संबोधित करने में भंवरलाल नायक देवली, प्रहलाद नायक एकलसिंगा आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम में नायक समाज के विभिन्न पदाधिकारी मौजूद थे। निरज नायक केकड़ी, भोपाल नायक, धर्मेंद्र नायक, प्रभु लाल नायक, राम सिंह नायक, रविंद्र नायक, रणजीत नायक, प्रहलाद नायक खवास, रामेश्वर नायक भीलवाड़ा आदि समाज के गणमान्य नागरिक मौजूद थे।