गंगापुर में रामकथा के दूसरे दिन निकली भोलेनाथ की बारात
गंगापुर (रिपोर्टर दिनेश लक्षकार)
श्री बजरंग कीर्तन सांस्कृतिक कला मंडल द्वारा मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा व कलश स्थापना के अवसर पर आयोजित रामकथा में आज भगवान भोले नाथ का विवाह संपन्न हुवा। जिसमे सैकड़ो भक्त नाचते गाते बारात में शामिल हुए । मण्डल द्वारा बनाई गई झाँकिया आकर्षण का केंद्र रही मंडल सदस्य राजकुमार लोहार ने बताया कि कल से प्रातः 8 बजे 12 बजे तक प्रतिदिन यज्ञ का आयोजन किया जायेगा। मण्डल द्वारा आयोजित नो दिवसीय कार्यकम को लेकर शहर का धार्मिक माहौल बना हुआ है।