एनएसएस शिविर में बालिकाओं ने सेवा के जज्बे के साथ शिविर में लिया भाग
सेविकाओं ने अपने परिश्रम से विद्यालय मे की साफ-सफाई
हितेश सोनी।द वॉइस आफ राजस्थान
पाली । खौड स्थित आई सुखीबाई चंदनमल लोढ़ा राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को एनएसएस के दूसरे एक दिवसीय शिविर संस्था प्रधान हरीश व्यास के सानिध्य में बड़े ही उत्साह
पूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम अधिकारी सौरभसिंह चारण ने बताया की कक्षा ग्यारह व बारहवीं की बालिकाओं ने सेवा के जज्बे के साथ शिविर में भाग लिया। सेविकाओं ने अपने परिश्रम से विद्यालय के चारो और के परिसर को स्वच्छ बनाने के उद्देश्य से बहुत ही शानदार ढंग से सफाई
कर सेवा कार्य किया। शिविर में प्रतिभाषी पूर्व विद्यालय की बालिका योगिता चारण की भी वार्ता से बालिकाओं को लाभान्वित किया गया। इस दौरान शिक्षिका मीना चौधरी, मांगीलाल मीणा,जीताराम कुमावत, विरेंद्रसिंह, विजयसिंह ,जयसिंह, नेमाराम मीना समेत विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।