नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष चंद्रशेखर मेवाड़ा को अनेक ग्रामीण समाजसेवी युवाओं ने किया जोरदार स्वागत
समाजसेवी वाला राम रेगर ने साफा पहनाकर जिलाध्यक्ष बनने पर बधाईयां शुभकामनाएं दी।
हितेश सोनी।द वॉइस आफ राजस्थान
पाली देसुरी । घाणेराव सरपंच चंद्रशेखर मेवाड़ा पाली सरपंच संघ के जिलाध्यक्ष बनने पर आज समाजसेवी वालाराम रेगर
ढगला राम रेगर, देसूरी छात्र युवा नेता प्रदीप चौधरी,
छात्र नेता संदीप पहाड़िया, आमिल शेख डूंगरपुर,
बाली विधानसभा क्षेत्र के युवा नेता जितेंद्र सोलंकी
वरिष्ठ पत्रकार जगदीश सिंह गहलोत, अनेक युवाओं ने
पाली सरपंच संघ जिला अध्यक्ष बनने पर आज मारवाड़ी परंपरा के अनुसार साफा माल्यार्पण करके शानदार स्वागत किया गया। समाजसेवी युवाओं ने जिला अध्यक्ष बनने की खुशी में मिष्ठान से जिलाध्यक्ष मेवाड़ा का मुंह मीठा करवा कर उनको बहू मान करके बधाईयां शुभकामनाएं दीं ।