कल्याणपुरा में क्रिकेट प्रतियोगियों का समापन समारोह हुआ।
महावीर वैष्णव महुआ
महुआ क्षेत्र के कल्याणपुरा गांव में श्री धरणीधर खेलकूद प्रबंधन समिति द्वारा आयोजित धाकड़ क्रिकेट प्रीमियर लीग सीजन 7 मेजबान का समापन समारोह में मुख्य अतिथि बंटी धाकड़ पूर्व प्रधान मांडलगढ़ ,अध्यक्षता पूर्व सरपंच कल्याणपुरा भंवर धाकड़,विशिष्ट अतिथि रामेश्वर धाकड़ नील की खेड़ी पंचायत समिति सदस्य मांडलगढ़,
प्रतियोगिता में विजेता टीम धाकड़ सिक्सर किंग और रनरअप टीम धाकड़ स्ट्राइकर
तृतीय पोजीशन पर धाकड़ सुपर किंग्स रही इस मौके पर नारायण धाकड़, रामपाल धाकड़, लादू धाकड़, संजय धाकड़ सहित आदि मौजूद रहे।