तसवारिया बांसा में महिलाओं ने की गणगौर की पूजा, गाए गीत, मांगी घर की सुख-समृद्धि
(बृजेश दाधीच)
तसवारिया बांसा ग्राम में महिलाओं ने की गणगौर की पूजा, व गणगौर पर्व मनाया गया। कार्यक्रम में गणगौर व ईसर का पूजन किया गया। महिलाओं ने गणगौर के लोकगीतों की प्रस्तुति देकर लोक संस्कृति को साकार किया। इसी तरह नवविवाहित महिलाओं के गणगौर पर्व को लेकर पूजा का दौर शुरू हो गया है। शीतलाष्टमी के दिन मिट्टी के गणगौर बनाकर शुरू हुई पूजा को लेकर महिलाओं में उत्साह बना हुआ है. महिलाओं ने गणगौर का पूजन कर परंपरा का पालन किया. महिलाओं ने गीत गाकर गौर को रिझाया। गांव की सभी महिलाओ ने गीत गाकर गणगौर से सुख समृद्धि की कामना की।