नई ज़िम्मेदारी मिलने पर सीपी जोशी को बधाई देने दिल्ली पहुँचे कार्यकर्ता
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
राजस्थान भाजपा के नए प्रदेशाअध्यक्ष सीपी जोशी के बनने पर युवामोर्चा के पूर्व जिलाध्यक्ष अनमोल पाराशर के नेतृत्व मैं कार्यकर्ताओं ने जोशी से दिल्ली उनके निवास पर मिल कर दुपट्टा पहना एवं मिठाई खिला कर शुभकामनाएँ दी इस दोरान भाजपा नेता हर्षवर्धन सिंह रुद्र,पूर्व पार्षद हरिश साल्वी ,लोकेश खंडेलवाल, महावीर सरगरा, सुप्रीम जैन सहित सेकड़ो कार्यकर्ता उपस्तिथ थे । पाराशर ने कहा की सीपी जोशी का सबको साथ लेकर चलने का भाव और अथक परिश्रम उन्हें शीर्ष की ओर
ले कर गया है मेवाड़ ही नहीं अपितु राजस्थान का कार्यकर्ता जोशी के प्रदेशअध्यक्ष बनने पर शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद ज्ञापित कर रहा है ।