🛑 *जिला–जिले में पुन: शामिल* 🛑
*किसी को खुशी-किसी का दर्द छलका*
*नये साल से पहले ही,लग गया झटका*
🌈🌈 *राजस्थान में भजनलाल की सरकार ने फैसला लेकर प्रदेश में 9 जिले व 3 संभाग समाप्त करने के साथ ही शाहपुरा जिले को हटाकर पुन: भीलवाड़ा जिले में मिला दिया है ।* शाहपुरा वासियों के लिए यह संदेश खुशी भरा नहीं है , लेकिन कई पंचायतों के वासियों के लिए यह कदम खुशियों से भरा होकर किसी त्यौहार से कम नहीं है । *मांडलगढ़ क्षैत्र की जलीन्द्री , झंझोला सहित अन्य वंचित रही पंचायतों की जनता शाहपुरा जिले की पक्षधर नहीं थी , जलीन्द्री व आसपास के क्षैत्रों के लिए शाहपुरा की दूरी …..यहां के वाशिन्दों के लिए मजबूरी बन गई थी । इन क्षैत्र के लिए सरकार का लिया गया फैसला त्यौहार से कम नहीं है ।* *पहले धरना , प्रर्दशन व ज्ञापन देने के बाद कुछ पंचायतें भीलवाड़ा जिले में तो कुछ पंचायते शाहपुरा जिले में समायोजित हो गई थी । इसके बाद से लोगों में मायूसी थी लेकिन भाजपा सरकार ने ललित के.पंवार अध्यक्षता में कमेटी बनाकर इसकी रिपोर्ट तैयार करवाई थी । प्राप्त रिपोर्ट व मत्री मंडलीय उप-समिति सहित , समिति की सिफारिशों पर शाहपुरा जिले सहित अन्य जिलो को खत्म करने का निर्णय लिया गया ।* कांग्रेस शासन में कांग्रेस के जिलाध्यक्ष रहे *रामपाल शर्मा ने अपना वादा निभाकर 8 पंचायतों को मांडलगढ़ { जिला भीलवाड़ा } में* मिलाने में अहम् भूमिका निभाई थी । *वहीं मानपुरा पंचायत के लोगों ने विरोध का आगाज किया जो बाद में* अन्य पंचायतों के सहयोग से मजबूत कडी बनकर सामने आया । *भाजपा सरकार के आते ही विधायक गोपाल खंडेलवाल ने भी प्रयास कर क्षैत्र की जनता को सुखद सौगात दी ।* मांडलगढ़ क्षैत्र की जो पंचायतें शाहपुरा जिले में चली गई थी , अब वापस भीलवाड़ा जिले में मिल जाने सभी क्षैत्रों में खुशी देखने को मिल रही है । *हालांकि शाहपुरा के वाशिंदों को इसका दु:ख जरूर होगा लेकिन यह सरकार का निर्णय है ?* वहीं ,अब शाहपुरा जिले के प्रसिद्ध *”” ढ़ाई इंच “” के गुलाबजामुन* भी करीब 17 माह बाद शाहपुरा जिले के नहीं रहने से….वापस ( शाहपुरा ) भीलवाड़ा जिले के नाम से जाने जायेंगे ? *लेकिन सरकार के फैसले ने किसी की खुशियां छीन कर झटका दिया तो किसी को सुखद संदेश दिया है ।* कल प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने इस और ,विरोध भी दर्शाया था । लेकिन कांग्रेस के राज में *शाहपुरा जिला बनने के बाद…* भाजपा राज में …*शाहपुरा जिला नहीं रहने से* अब कांग्रेस की आगे क्या भूमिका रहेगी …..? इसको लेकर तो अब….कांग्रेस का प्रदेश संगठन ही जाने …. या..फिर …… *राम ही जाने..🤷♂️🤷♂️* ।
✍️ *दिलीप मेहता ,मांडलगढ़*