नवरात्र में जय अम्बे कल्याण मंदिर में दर्शन हेतु प्रतिदिन भक्तों की लग रही है भीड़!
=======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय जय अंबे कल्याण मंदिर में नवरात्र के अवसर पर धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। प्रातःकाल व सायंकाल महाआरती के साथ धर्मावलंबी दर्शन लाभ ले रहे हैं। अंबे कल्याण मंदिर की मुख्य उपासक बजरंग लाल शर्मा ने बताया कि नवरात्रि के पावन अवसर पर अंबे माताजी का विशेष श्रृंगार के साथ नौ दिनों तक दुर्गा सप्तशती का पाठ प्रतिदिन पंडित दिनेश शर्मा के द्वारा किया जा रहा है एवं नवरात्रि में कला जी की गद्दी लग रही है व विविध धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। स्थानीय व विभिन्न क्षेत्रों के भक्त मातारानी का दर्शन लाभ ले रहे हैं ।