सहाड़ा में संगीतमय श्री राम कथा सुनने उमड़े श्रद्धालु।
गंगापुर (रिपोर्टर दिनेश लक्षकार) सहाड़ा ग्राम में आयोजित 9 दिवसीय संगीतमय श्री रामकथा में पंडित विनोद कुमार शास्त्री द्वारा चौथे दिवस में बताया गया कि भगवान राम ने मानव जीवन में प्रकट होकर सभी लोगो को बताया कि माता-पिता गुरु और प्रभु की सेवा और उनसे मिलने वाले आशीर्वाद से ही मानव का विकास संभव है। लेकिन आज के युग में माता-पिता गुरु प्रभु से व्यक्ति का दूर होना उनके लिए समस्याओं का सबसे बड़ा कारण है । जिसके कारण वह संसार के आनंद खुशियों का उपयोग करने से वंचित रहता हैं। इसलिए आज के युग में रामचरितमानस संस्कार निर्माण में महती भूमिका निभा रही हैं। सभी धर्मावलंबियों को प्रतिदिन रामचरितमानस का पाठ करना चाहिए।संगीतमय श्री रामकथा सुनने के लिए बड़ी संख्या में महिलाएं एवं पुरुष वर्ग चामुंडा माता मंदिर आ रहे हैं और कथा श्रवण का आनंद ले रहे हैं।