पर्यावरण प्रेमी ने कन्या के जन्मोत्सव पर पौधारोपण किया
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा बनेडा विधानसभा क्षेत्र में भटेडा गांव के पर्यावरण प्रेमी एवं कलमकार समाजसेवी ने अपनी कन्या पुत्री के जन्म दिवस पर देवस्थान पर पौधारोपण किया जानकारी के अनुसार भटेडा गांव निवासी दिनेश कुमार सुवालका ने अपनी 3 वर्षीय कन्या पुत्री का जन्म दिवस सगस एवं देवनारायण के स्थान पर परिवार जनों के साथ पौधारोपण किया एवं पक्षियों के पानी के लिए परिंदे बांधे एवं चिड़ियों को दाना डालना इस कार्यक्रम में लीला देवी पुजारी धन्नालाल एवं विनोद खटीक एवं पुजारी राजू लाल गुर्जर मदनलाल सुथार आदि पौधारोपण कार्यक्रम में मौजूद रहे