रामनवमी पर चारभुजा नाथ के ध्वजा व छप्पन भोग का आयोजन होगा 30 को
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 29 मार्च श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट भीलवाड़ा के बड़े मंदिर में चेत्र सुदी नवरात्रा पूर्ण राम नवमी के विशेष अवसर पर ध्वजा अर्पण,भजन गंगा एवं छप्पन भोग का विशाल आयोजन होगा
ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि गोपाल सोनी श्याम लाल सोनी, जगदीश सोनी की ओर से चारभुजा नाथ के प्रातः9 से 12 तक छप्पन भोग के दर्शन एवं भजन गंगा का आयोजन होगा ध्वजा अर्पण प्रातः 11 बजे मंदिर ट्रस्टियों की उपस्थिति में शीखर पर चढ़ाई जाएगी दोपहर 12 बजे छप्पन भोग की महाआरती का आयोजन होगा इसके बाद प्रसाद वितरित किया जाएगा