*रामनवमी पर्व के उपलक्ष में कल निकलेगी भव्य कलश वह शोभा यात्रा*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा:-श्री राम जन्मोत्सव रामनवमी के उपलक्ष में कल गुरुवार को शहर वासियों वह कहार समाज द्वारा भव्य कलश वह शोभा निकाली जाएगी।पार्षद दुर्गा लाल कहार ने बताया की गुरुवार को सुबह 7 बजे भव्य शोभा यात्रा श्री राम मंदिर से अनेक जीवंत झाकियों से धूमधाम से प्रारंभ होगी जो कलिंजरी गेट होते बाला जी की छतरी से सदर बाजार त्रिमूर्ति चौराहे से रामद्वारा होते हुए जहाजपुर रोड होते हुए पुनः 11:45 बजे श्री राम मंदिर पहुंचेगी जिसके महा आरती करके महा प्रसादी का वितरण किया जाएगा।