धनोप माता मंदिर में मेले का आयोजन हुआ, हर बार की तरह नहीं उमड़ी भीड़।
राजेश शर्मा धनोप।
धनोप माता मंदिर परिसर में दुर्गा अष्टमी पर मेले का आयोजन हुआ। माता के हर बार की तरह इस बार भी पैदल जत्थे आए परंतु मेले में नहीं उमड़ी हर बार की तरह भीड़। सुना-सुना दिखा स्थाई दुकानों के सामने वाला परिसर। इस बार मेले में लूट, चोरी-चकारी, लड़ाई-झगड़े इत्यादि कोई अनावश्यक काम नहीं हुए। भेरुजी महाराज के बाहरी हवाओ का निवारण कराने आए हुए श्रद्धालुओं की संख्या दिखी। धनोप माता मंदिर परिसर में पार्किंग व्यवस्था होने से कोई वाहन चोरी नहीं हुआ तथा मेला शांतिपूर्ण संपन्न हुआ। मेले में मंदिर कमेटी की ओर से सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से रही। वही घरों में दुर्गा अष्टमी के उपलक्ष पर चावल लापसी का भोग लगाकर दियाड़ी माता का पूजन किया गया।