श्री राधे कृष्ण महाकालेश्वर मंदिर के पंचम वार्षिकोत्सव पर विविध धार्मिक कार्यक्रम आयोजित हुए!
=======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय पालिका क्षेत्र के गांधी नगर में स्थित श्री राधेकृष्ण महाकालेश्वर मंदिर के पंचम वार्षिकोत्सव व नवरात्रि पर अखंड रामायण पाठ का आयोजन! धार्मिक कार्यक्रम के तहत सुबह हृवन व श्री राधे कृष्ण महाकालेश्वर मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई जो श्री राम मंदिर पहुँच कर समापन हुआ तथा दोपहर 12 बजे से श्री अर्जुनराम जी महाराज के मुखारविन्द से प्रवचन हुए एवं श्रद्धालुओं में प्रसादी वितरित कार्यक्रम हुआ! कार्यक्रम में पालिका चेयरमैन सुमित काल्या, पूर्व पालिका चेयरमैन चेतन पेशवानी, पार्षद महावीर लढा, पार्षद रामदेव खारोल सहित जनप्रतिनिधियों का अभिनंदन किया गया! इस दौरान जगदीश चौधरी, राजाराम कुंभकार, धीरेंद्र नागर,पूर्व चेयरमैन चेतन पेसवानी, हेमंत कुंभकार, ओम प्रकाश तेली, राधेश्याम वैष्णव, बालू राम वैष्णव, भंवर सिंह नरूका, आजाद सिंह, कैलाश जोशी, फतेह लाल कांठेड़, दिलीप नागर, दिनेश वैष्णव, मुकेश मेवाडा सहित गणमान्यजन भक्तगण मौजूद थे!