श्री साँवरा धाम में पूर्णाहूति के साथ हुए विविध आयोजन !
=======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय खारी नदी के तट पर स्थित दाता सॉंवरा की तपस्थली श्री साँवरा धाम में नवरात्रि पूर्णाहूति कार्यक्रम के दौरान दिव्यभभूति वितरण , दाता का आशीर्वाद , भोजन – प्रसादी वितरण आदि विविध उपासना कार्यक्रम आयोजित हुए। महन्त श्री जगदीश दास वैरागी के सानिध्य में भक्तों ने षोडशोपचार विधि से सर्वदेव पूजन करके स्तुति , संकीर्तन करते हुए मंत्रोच्चारण के साथ श्रद्धा पूर्वक हृवन का आयोजन किया गया । इस दौरान उपासक राजाराम वैष्णव व उपस्थित भक्तों ने जोधपुर से पधारे हुए रामस्नेही सम्प्रदाय के महन्त रामप्रकाश जी महाराज , तथा संत नवल राम जी , सीयाराम , हरकूराम , विष्णुराम , घनश्याम दास आदि का स्वागत सत्कार करके आशीर्वाद प्राप्त किया । इस अवसर पर आचार्य पण्डित रामधन शास्त्री द्वारा नवरात्रि के अखण्ड रामायण पाठ का समापन , सर्वदेव हवन व दाता की महा – आरती व संकीर्तन द्वारा किया गया ।