भाजपा का जिला जन आक्रोश महाघेराव आज
नवनियुक्त भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सी पी जोशी के नेतृत्व में होगा महाघेराव
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा जिले की 7 विधानसभा से 35000 से अधिक भाजपा कार्यकर्ता जनप्रतिनिधि पदाधिकारी वरिष्ठ कार्यकर्ता प्रदेश पदाधिकारी सम्मिलित होंगे
जन आक्रोश महा घेराव में सम्मिलित होने के लिए जिले भर के भाजपा कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों सहित महिलाओं युवाओं में जबरदस्त जोश उत्साह
भाजपा के हजारों झंडे बैनर के साथ होगा महाघेराव
भीलवाड़ा 3 अप्रैल भाजपा जिला जन आक्रोश महाघेराव 4 अप्रैल आंगलवार को प्रातः 11.30 बजे भीलवाड़ा जिला मुख्यालय पर नवनियुक्त भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी के नेतृत्व में भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली की अध्यक्षता में पूरे जोश उत्साह के साथ हजारों की संख्या में भाजपा के झंडे बैनर के साथ कार्यकर्ताओं के हुजूम के साथ जिला कलेक्टरी का महा घेराव किया जाएगा
भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया की भाजपा जिला जन आक्रोश महा घेराव 4 अप्रैल को प्रातः 11:30 बजे होगा इसको लेकर एक विशाल जनसभा भी कलेक्टरी के पास होगी जिसमें मुख्य वक्ता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी सहित वक्ताओं द्वारा कांग्रेस सरकार कि कूनीतियों जन विरोधी नीतियों बिगड़ती कानून व्यवस्था पेपर लीक सहित विभिन्न स्थानीय मुद्दों को लेकर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया जाएगा इस कार्यक्रम का जिला प्रभारी जिला महामंत्री बाबूलाल टाक को नियुक्त किया गया है
इस महा घेराव कार्यक्रम में भाजपा के 7 मोर्चा प्रकोष्ठ विभाग शक्ति केंद्र बूथ की विशेष भूमिका रहेगी
इस जिला जन आक्रोश महा घेराव मे सांसद विधायक जिला प्रमुख नगर परिषद सभापति प्रधान चेयरमैन पार्षद जिला परिषद सदस्य प्रदेश पदाधिकारी जिला पदाधिकारी मोर्चा प्रकोष्ठ शक्ति केंद्र बूथ पदाधिकारी सहित जिले भर के जनप्रतिनिधि पदाधिकारी वरिष्ठ कार्यकर्ता सहित हजारों की संख्या मे कार्यकर्ता राजस्थान की गहलोत सरकार से पीड़ित व्यक्ति भीलवाड़ा जिले की 7 विधानसभाओं से एक साथ भीलवाडा जिला मुख्यालय पर 7 अलग अलग स्थानों पर एकत्रित होकर एक साथ एक ही समय संगम कर प्रातः 11.30 बजे जिला कलेक्टरी का महा घेराव किया जाएगा
भीलवाड़ा जिले की 7 विधानसभा के हजारों कार्यकर्ता 7 अलग-अलग स्थानों पर भीलवाड़ा शहर में एकत्रित होंगे जिसमें…..
भीलवाड़ा विधानसभा-नगर परिषद चित्रकूट धाम भीलवाड़ा भीलवाड़ा शहर विधायक विट्ठल शंकर अवस्थी नगर परिषद सभापति राकेश पाठक के नेतृत्व में
शाहपुरा विधानसभा -जेल चौराया के सामने भीलवाड़ा नगर पालिका चेयरमैन रघुनंदन सोनी के नेतृत्व में
आसींद विधानसभा-पुलिस लाइन के बाहर भीलवाड़ा आसींद विधायक जब्बर सिंह सांखला के नेतृत्व में
सहाड़ा विधानसभा-सर्किट हाउस के बाहर भीलवाड़ा पूर्व विधायक डॉक्टर बालूराम चौधरी के नेतृत्व में
मांडल विधानसभा-कृषि उपज मंडी के पास भीलवाड़ा पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर के नेतृत्व में
मांडलगढ़ विधानसभा-हरी सेवा धर्मशाला के पीछे भीलवाड़ा मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल के नेतृत्व में
जहाजपुर विधानसभा-महेश छात्रावास के सामने भीलवाड़ा जहाजपुर विधायक गोपी मीणा के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्री के लिए रवाना होंगे
इस जिला जन आक्रोश महाघेराव मे महिलाओं सभी 7 मोर्चा सभी प्रकोष्ठ मे विशेष जिम्मेदारी दी गई है