*लियो क्लब बिजयनगर रॉयल के सदस्यों द्वारा सेवा कार्य करके बनाया गया भगवान महावीर का जन्मकल्याणक पर्व*
खबर का असर।मोनू सुरेश छीपा
भीलवाड़ा
जैन धर्म के अंतिम तीर्थंकर भगवान महावीर के जन्मकल्याणक के शुभ अवसर पर लियो क्लब बिजयनगर रॉयल के सदस्यों द्वारा अपना घर वृद्ध व मंद बुद्धि, असहाय, जरूरतमंद, बेघर आश्रम, मानवपुराम रोड, बरल रोड, विजयनगर में आज शाम को अपने सभी क्लब के सदस्यों के साथ मिलकर आवासी प्रभुजी की सेवा करके एवं उन्हे भोजन प्रसादी कराने का लाभ लिया उसके पश्चात सभी सदस्यो ने बुजुर्गों का आशीर्वाद लिया। उसके बाद क्लब के पदाधिकारियों ने घंटों बुजुर्गों के साथ समय बिताया एवं उनके साथ सुख-दुख के बारे में बातचीत की। इस दौरान आश्रम के बुजुर्गों ने इस अवसर पर खुशी व्यक्त की। उसके पश्चात आश्रम के संचालक श्री विजय जी गुप्ता ने क्लब के सदस्यों को आश्रम की व्यवस्था के बारे में जानाकारी दी।
कार्यक्रम के दौरान लियो क्लब अध्यक्ष लियो अंकुश मुणोत, उपाध्यक्ष लियो अक्षत जैन, सचिव लियो आकाश गोखरू, लियो विकास गोखरू, सहित आदि कई सदस्यगण मौजूद थे।