केवीएसएस नवनिर्वाचित अध्यक्ष जाट का प्रोपर्टीज व्यवसायों व एजेन्टों ने किया स्वागत अभिनंदन!
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय क्रय विक्रय सहकारी समिति लि. के नवनिर्वाचित अध्यक्ष रामधन जाट का प्रोपर्टीज व्यवसायों व एजेन्टों ने स्वागत अभिनंदन किया! चांदावत फार्म हाउस में केवीएसएस अध्यक्ष का सर्व ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष विनोद कुमार त्रिपाठी, गोपी गुर्जर, कैलाश सिंह चांदावत, गोविन्द सिंह, शांतिलाल डांगी, सरदार सिंह बंब, मुकेश शर्मा, अशोक कावडिया, ताराचंद मेवाडा, संजय टेलर, मिश्रा तेली,इन्द्र चंद जैन, भागचंद केवट सहित कई मौजूद थे!