हुरडा तहसील माहेश्वरी सभा के सर्वसम्मति से लड्डा बने अध्यक्ष व काल्या बने संरक्षक!
रामकिशन वैष्णव गुलाबपुरा संवाददाता
शाहपुरा भीलवाड़ा
गुलाबपुरा स्थानीय हुरडा तहसील माहेश्वरी सभा के चुनाव में सर्वसम्मति से अध्यक्ष बने शिव प्रकाश लढा! भीलवाड़ा से आये चुनाव अधिकारी रामकिशन सोनी, प्रमोद डाड, जगदीश मूंदड़ा एवं राजेंद्र प्रसाद बिरला द्वारा चुनाव हेतु सभी को नियमों की जानकारी प्रदान की। तत्पश्चात चुनाव अधिकारी द्वारा अध्यक्ष पद हेतु नामांकन प्रक्रिया शुरू की गई जिस पर सभी हुरडा तहसील प्रतिनिधियों द्वारा सर्वसम्मति से शिव प्रकाश लड्ढा-हुरडा के नाम पर सर्वसम्मति कर निर्विरोध अध्यक्ष बनाया गया एवं नवनिर्वाचित अध्यक्ष को नवीन कार्यकारणी बनाने हेतु अधिकृत किया गया। अध्यक्ष शिवप्रकाश लड्ढा ने नवीन कार्यकारिणी का गठन करते हुए मंत्री पद हेतु बालमुकंद मोदी-गुलाबपुरा, उपाध्यक्ष पद हेतु अरविंद सोमानी-गुलाबपुरा, उपाध्यक्ष रामप्रसाद भूतड़ा-गुलाबपुरा, कोषाध्यक्ष सत्यनारायण तोषनीवाल-गुलाबपुरा, संगठन मंत्री अशोक अजमेरा-भोजराज, संयुक्त मंत्री राधेश्याम जागेटिया-रूपाहेली, जिला प्रतिनिधि हेतु बसंतीलाल काल्या, राधेश्याम नौलखा, संजय राठी, सत्यनारायण कास्ट, शिव कुमार कास्ट-गुलाबपुरा, बालकिशन झंवर-हुरडा एवं केदार सोमानी-आगूचा को मनोनीत किया गया। सभी जिला प्रतिनिधियों द्वारा जिला कार्यसमिति सदस्य हेतु बसंतीलाल काल्या का सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर चुनाव अधिकारी को दिया गया। हुरडा तहसील माहेश्वरी सभा के संरक्षक बसंतीलाल काल्या ने सभी अतिथियों एवं समाज बंधुओं का स्वागत उद्बोधन किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष शिवप्रकाश लड्डा ने कहा कि सभी समाज बंधुओं द्वारा पूर्व में सहयोग किया उसी प्रकार सहयोग करते हुए एवं समय-समय पर महासभा द्वारा चलाई गई योजनाओं का तहसील स्तर पर उन योजनाओं की लोगों को जानकारी देकर विभिन्न ट्रस्टों की योजनाओं से लाभान्वित किया जाएगा। पूर्व अध्यक्ष मुकेश खाहल्या ने सभी का आभार ज्ञापित किया। उक्त कार्यक्रम में अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी युवा संगठन के अध्यक्ष राजकुमार काल्या ने शिरकत कर सभी नवीन कार्यकारिणी को बधाई देकर समाज हित में कार्य करने हेतु प्रेरित किया। इस दौरान नगरपालिका अध्यक्ष सुमित काल्या, जिला संयुक्त मंत्री दिनेश तोषनीवाल, निवर्तमान महामंत्री दुर्गाप्रसाद मालपानी, संजय राठी, महेंद्र कुमार सोनी, सुनील तोषनीवाल, मनोज तोषनीवाल सहित हुरडा, आगूचा, जिंक कॉलोनी, रूपाहेली, भोजराज, सोडार एवं गुलाबपुरा के गणमान्य नागरिक एवं तहसील प्रतिनिधि मौजूद थे।