भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी समाज प्रतिनिधियों की एक दिवसीय कार्यशाला 9 को
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 8 अप्रैल भीलवाड़ा जिला माहेश्वरी सभा के तत्वाधान नवनियुक्त पदाधिकारियों को प्रशिक्षण हेतु एक दिवसीय कार्यशाला का बड़े स्तर पर आयोजन पहली बार 9 अप्रैल रविवार को महेश छात्रावास मे प्रातः 10 से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित होगी
सभा जिलाध्यक्ष अशोक बाहेती एवं मंत्री रमेश राठी ने बताया कि समाज एवं संगठन के प्रति उत्तरदायित्व को कैसे निभाए कार्यशाला में समाज के विशिष्ट वक्ताओं द्वारा संबोधित किया जाएगा कार्यशाला में सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य, शिक्षा, व्यापार एवं अन्य सामाजिक गतिविधियों के बारे में नवनियुक्त जिला, तहसील, ग्राम पदाधिकारियों एवं जिला प्रतिनिधियों को समाज की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी जाएगी
जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि कार्यशाला मैं अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के श्रृंखलाबद्ध संगठनों एवं पदाधिकारियों के कर्तव्य एवं दायित्व के संबंध में जानकारी, महासभा द्वारा समाज हित में संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी, महासभा द्वारा समाज हित में संचालित विभिन्न ट्रस्टों के कार्यकलापों के बारे में जानकारी , ट्रस्टों के छात्रावास में प्रवेश प्रक्रिया एवं छात्रावास संबंधी जानकारी, सामाजिक आर्थिक सर्वेक्षण में वर्तमान व भविष्य की डिजिटल योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दे प्रशिक्षित किया जाएगा जिससे समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ मिल सके