सामाजिक न्याय आंदोलन के पितामह ज्योतिबा महात्मा फुले का 196 वां जन्म दिवस मनाया
✍️ *मोनू सुरेश छीपा/द वॉइस आफ राजस्थान
भीलवाड़ा लोकसभा के शाहपुरा जिले में
सामाजिक न्याय आंदोलन के पितामह ज्योतिबा महात्मा फुले का 196 वां जन्म दिवस मनाया
भारत रत्न बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विचार मंच द्वारा सामाजिक न्याय आंदोलन के पितामह ज्योतिबा महात्मा फुले का 196 वां जन्म दिवस आज अंबेडकर स्मारक पर मनाया गया इस अवसर पर सभी वक्ताओं ने कहा कि ज्योतिबा महात्मा फुले महान दार्शनिक समाज सुधारक लेखक विचारक थे जिन्होंने जीवन पर्यंत सामाजिक न्याय के लिए कार्य किया तथा अपनी अनपढ़ पत्नी सावित्रीबाई फुले को पढ़ाकर देश में बालिकाओं के लिए 1849 में पहली पाठशाला खोली इस अवसर पर देवी लाल बेरवा रमेश चंद्र घुसर पुष्पेंद्र कुमार घुसर पूरणमल खटीक शिवराम खटीक चरणदास खींची जमुनालाल कोली राधेश्याम फुलवारी गोपाल बेरवा कुलदीप कोहली रोहित बागोरिया उपस्थित थे सभी लोगों ने इस अवसर पर राज्य सरकार से शाहपुरा नगर पालिका क्षेत्र में ज्योतिबा महात्मा फुले की प्रतिमा लगाने की मांग की प्रताप ज्योतिबा महात्मा फुले के जीवन चरित्र पर बल चलने का बल दीया साथी आगामी 14 अप्रैल को संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी की जयंती शाहपुरा में समारोह पूर्वक मनाने का निर्णय लिया गया