राजस्थान इंटक की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक श्रम कल्याण बोर्ड राज्य मंत्री की अध्यक्षता में हुई!
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) नेशनल हाईवे 29 मील चौराहे पर स्थित पारीक रिसोर्ट में राजस्थान इंटक की प्रेदश कार्यकारिणी की 184 वी बैठक राजस्थान इंटक के प्रदेशाध्यक्ष श्रमिक नेता राजस्थान श्रम कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष (राज्यमंत्री) जगदीश राज की अध्यक्षता में हुई । बैठक में विशेष रूप से राजस्थान के मजदूर नेता स्वर्गीय मोहम्मद सद्दीक साहब की 33 वी पुण्यतिथि के अवसर पर उनके चित्र के समक्ष श्रद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी । कार्यकारिणी की अगली बैठक बासवाड़ा में होने का प्रस्ताव हुआ । बैठक में मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष सुमित काल्या ने कहा कि सहकारिता क्षेत्र की स्पिन फैड गुलाबपुरा ईकाई को चालू कराने का इंटक यूनियन प्रयास करे मेरा पूरा सहयोग रहेगा। उन्होंने इंटक यूनियन के संचालन में सहयोग के लिए 31 हजार की राशि का सहयोग देने की घोषणा भी की । इंटक के वरिष्ठ उपाध्यक्ष भागचंद चौधरी ने स्पिन फैड श्रमिकों व कर्मचारियों का समायोजन कराने के लिए धन्यवाद दिया तथा गुलाबपुरा स्पिन फैड बंद इकाई को चालू करने का प्रस्ताव भी रखा । इस दौरान मसूदा विधायक राकेश पारीक, पूर्व विधायक हगामीलाल मेवाड़ा, बिजयनगर पूर्व पालिकाध्यक्ष सचिन सांखला, प्रदेश इंटक वरिष्ठ उपाध्यक्ष भागचंद चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष मोहम्मद इलियास, महिला इंटक की प्रदेशाध्यक्ष चंदा सुवालका, महामंत्री नारायण लाल गुर्जर, इंटक जिला अध्यक्ष दीपक व्यास, कानसिंह राठौड़, गुलाबपुरा इंटक अध्यक्ष रामदेव खारोल, गुलाबपुरा नगरपालिका पार्षद महावीर लड्ढ़ा, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष सलीम बाबू, बिजयनगर कांग्रेस अध्यक्ष दौलत राम माणकचंदानी, इंटक नेता फतेहसिंह सौलंकी, के डी मिश्रा, विष्णु शर्मा, किशनसिंह, रफीक मोहम्मद इत्यादि मौजूद थे।