संविधान निर्माता बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के झंडे का अपमान मामला दर्ज कहां और कैसे पढ़ें पूरी खबर
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा लोकसभा की शाहपुरा जिले के कनेच्छन कला के बजरंगपुरा में पानी की टंकी पर लगा डॉक्टर अंबेडकर का बड़े झंडे को उतारकर कनेच्छन कला गांव में ले जाकर नाली में डाल दिया। आसपास के दलितों में भारी आक्रोश फुलिया कला थाना अधिकारी को अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई 2 दिन में कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी शाहपुरा अंबेडकर जयंती के उपलक्ष में कनेछन कलां के बजरंगपुरा में पानी की टंकी पर कुछ कार्यकर्ताओं द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का एक बहुत बड़ा झंडा फोटो युक्त लगाया गया था जिसको कल रात्रि में कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा पानी की टंकी से उतारकर गांव में ले जाकर बाजार में नाली में डाल दिया इसकी जानकारी मिलने पर उक्त गांव के दलितों एवं आसपास के क्षेत्र वासियों में गहरा रोष फैल गया सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्रित होकर फुलिया कला थाना पहुंचे झंडा उतारने और नाली में डालने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया इस अवसर पर अंबेडकर विचार मंच शाहपुरा के अध्यक्ष सुरेश चंद्र घुसर अंबेडकर विचार मंच कनेछन कलां इकाई के अध्यक्ष हंसराज रेगर फुलिया कला इकाई के अध्यक्ष लालाराम रेगर युवा नेता श्री राम खटीक राज रमण बेरवा भीम आर्मी के अभिषेक खटीक चंद्रशेखर बेरवा महिपाल बेरवा मधुसूदन अभिषेक बाबू लाल बेरवा के नेतृत्व में सैकड़ों व्यक्ति फुलिया कला थाने पहुंचे थाना अधिकारी को इस घटना से अवगत कराते हुए अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ रिपोर्ट दी और कहां थी यह देश के संविधान निर्माता और करोड़ों व्यक्तियों की भावनाओं का अपमान है अतः तत्काल दोषी व्यक्ति को गिरफ्तार किया जाए 2 दिन में गिरफ्तार नहीं होने पर अंबेडकर विचार मंच ने आंदोलन की चेतावनी दी है