ओबीसी समुदाय भाजपा का हितेशी- रहाटकर
बुथ सशक्तिकरण को लेकर संगठनात्मक स्तर की 4 विधानसभा जिला कोर समिति कि मैराथन बैठके हुई
ओबीसी सम्मेलन में 200 से अधिक प्रतिभाओं का किया सम्मान
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 16 अप्रैल भाजपा राष्ट्रीय मंत्री, प्रदेश प्रभारी विजया रहाटकर ने कहा कि ओबीसी समुदाय भाजपा का हितेषी है ओबीसी को साथ लेकर उनका कल्याण करने वाली मोदी सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाएं चलाकर एवं सभी वर्गों की सोचकर योजना बनाकर उसे सफलता के साथ जमीनी स्तर पर उतारा है
यह बात आज जिला भाजपा कार्यालय भीलवाड़ा में आयोजित भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रतिनिधि महा सम्मेलन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में कही समारोह के प्रारंभ में भाजपा जिला अध्यक्ष लादू लाल तेली ने अध्यक्षता करते हुए स्वागत उद्बोधन दिया ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष राजेश सेन के नेतृत्व में आयोजन हुआ कार्यक्रम में संगठन प्रभारी रतन लाल गाडरी,जिला प्रमुख बरजी बाई भील, पूर्व मंत्री कालू लाल गुर्जर, भाजपा प्रदेश प्रतिनिधि दामोदर अग्रवाल ,धनराज गुर्जर, डॉ बालू लाल चौधरी, उप जिला प्रमुख शंकर गुर्जर अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष हमीद मोहम्मद, जिला महामंत्री बाबूलाल टाक मुरलीधर जोशी, सांसद प्रतिनिधि राजकुमार आचलीया, महिला मोर्चा अध्यक्ष मंजू पालीवाल, किसान मोर्चा अध्यक्ष , तेजेंद्र गुर्जर ,शिव चंद्रपाल प्रकाश रावत मंचासीन थे
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि समारोह की मुख्य अतिथि राहटकर ने कहा कि भारत विश्व गुरु बनने जा रहा है विश्व का नेतृत्व भारत करने जा रहा है उन्होंने मोदी सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं का हवाला देते हुए राष्ट्रीय पिछड़ा आयोग को संवैधानिक दर्जा दिलाया गया जो ओबीसी की विभिन्न समस्याएं और अडचनो को आसानी से दूर कर सकेगा ,संविधान संशोधन कर सभी राज्यों को पिछड़े वर्ग की सूची बनाकर देना, विश्वकर्मा योजना के अंतर्गत ओबीसी की 140 जातियों के लिए बनाई है क्रीमी लेयर का मापदंड 6 से 8 लाख किया गया, केंद्रीय मंत्रिमंडल में 27 ओबीसी के केंद्रीय मंत्री हैं इतनी संख्या पहले कभी नहीं देखी गई साथ ही ओबीसी को 27 परसेंट आरक्षण की पहल भी मोदी सरकार ने ही की है उन्होंने मोदी सरकार द्वारा चलाई गई मुद्रा योजना, देश की महिलाओं के लिए आजीविका मिशन, कोरोना का स्वदेशी टीका, कश्मीर में 370 धारा को हटाना, राम मंदिर निर्माण जैसी कई उपलब्धियों के बारे में बताया कार्यक्रम के संयोजक कैलाश सुवालका,सह संयोजक रवि पूरी ,कल्याण आचार्य बादल सिंह जगदीप सिंह आदि उपस्थित थे
*समारोह में दो सौ प्रतिभाओं को सम्मानित किया*
भाजपा ओबीसी प्रतिनिधि महासम्मेलन में ओबीसी समाज के विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ 200 से अधिक प्रतिभाओं का सम्मान किया गया जिसमें विभिन्न ओबीसी समाज के 40 जिलाध्यक्ष सहित समाज प्रतिनिधि, सेवा क्षेत्र,शिक्षा,खेलकूद मे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों एवं कोच को, सामाजिक सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वालों को मुख्य अतिथि रहाटकर एवं अतिथियों ने सम्मानित किया साथ ही विशेष सेवा सम्मान भी समारोह में दिया गया उन्हें शिल्ड प्रदान कर दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया गया सम्मेलन में जिले भर से ओबीसी समाज के जनप्रतिनिधि पदाधिकारी उपस्थित थे
*शाहपुरा जहाजपुर व भीलवाड़ा मांडलगढ़ विधानसभा एवं जिला कोर कमेटी की संयुक्त मैराथन बैठकें की*
शाहपुरा जहाजपुर विधानसभा की संयुक्त बैठक भाजपा की राष्ट्रीय मंत्री एवं प्रदेश प्रभारी विजया रहाटकर
के मुख्य आतिथ्य, जिला संगठन प्रभारी रतन लाल गाडरी के विशिष्ट आतिथ्य व जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली की अध्यक्षता में शाहपुरा जहाजपुर विधानसभा की संयुक्त महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक धरती देवरा शाहपुरा में संपन्न हुई।बैठक में सांसद सुभाष चन्द्र बहेडिया ,विधायक कैलाश मेघवाल , जहाजपुर विधायक गोपीचंद मीणा ,जिला प्रमुख बरजी देवी भील, जिला महामंत्री वेद प्रकाश खटीक विधानसभा के जनप्रतिनिधि मंडल अध्यक्ष व कार्यकर्ता कार्यकर्ता गण उपस्थित रहे। इससे पूर्व राहटकर का भीलवाड़ा जिले दो दिवसीय प्रवास पर जिला अध्यक्ष एडवोकेट लादू लाल तेली के नेतृत्व में व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धनराज गुर्जर के सानिध्य मे गुलाबपुरा मंडल के द्वारा जोरदार स्वागत अभिनंदन
*शाम को भीलवाड़ा मांडलगढ़ विधानसभा की संयुक्त बैठक जिला कार्यालय भीलवाड़ा पर ली* उसके बाद जिला कोर कमेटी की बैठक भी आयोजित की गई जिसमें विधायक सांसद सम्मिलित हुए
*राहटकर के दो दिवसीय प्रवास के दौरान 17 अप्रैल को भी कई आयोजन होंगे*
प्रदेश प्रभारी राहटकर के दूसरे दिन के दौरे के तहत 17 अप्रैल को सहाड़ा मांडलगढ़ विधानसभा की संयुक्त बैठक प्रातः 10 बजे महिला मोर्चा द्वारा महिला लाभार्थी सेल्फी अभियान दिन में 1 बजे आसींद विधानसभा की बैठक दोपहर 4 बजे देवनारायण भगवान दर्शन मालासेरी डूंगरी साय 6:30 बजे करेगी