नेता प्रतिपक्ष राठौड़ के 68 वे जन्मदिन पर आयोजित रक्तदान शिविर में 113 यूनिट रक्त संग्रहीत हुआ!
======= गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ के जन्मदिवस सेवा सप्ताह पर बुधवार को गोविन्द पैलेस में आयोजित रक्तदान शिविर में 113 यूनिट रक्त संग्रहीत हुआ! शिविर में युवाओं ने उत्साहपूर्वक रक्तदान किया । शिविर में विधायक जब्बर सिंह सांखला, भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य धनराज गुर्जर, भाजपा नेता करतार सिंह राठौड़, हनुमंत सिंह राठौड़, मनफुल चौधरी, तेजवीर सिंह, भगवत सिंह,भाजपा मंडल अध्यक्ष हरीश शर्मा, फलामादा सरपंच महिपाल सिंह चूंडावत, महेन्द्र सिंह जामोला, भावपि के किशोर राजपाल ,लड्डू बन्ना रूपाहेली, चंद्रशेखर मेवाड़ा, केडी मिश्रा, पवन सुखवाल ,कृष्ण गोपाल त्रिपाठी, विकास मेवाड़ा , कांता सोमानी, पवन मेवाड़ा, उदय लाल टेलर,अरिहंत जैन, विकास आचार्य ,भरत व्यास, शिवराज सिंह लाम्बा ,सुमित पारीक, अमित आत्रेय, कांता सोमानी,एडवोकेट महेन्द्र सोनी, पियूष मेवाडा विकास आचार्य, सहित पार्षदगण इत्यादि ने रक्तदाताओं का उत्साहवर्धन किया गया । शिविर में रक्त संग्रह महात्मा गांधी होस्पीटल भीलवाड़ा टीम द्वारा किया गया!शिविर संयोजक महिपाल सिंह व लड्डू बन्ना रुपाहेली ने सभी का आभार व्यक्त किया!