जिला हार्डवेयर एसोसिएशन के सलाहकार पद पर कांटिया मनोनीत
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
शाहपुरा। जिला हार्डवेयर एसोसिएशन शाहपुरा के सलाहकार के रिक्त पड़े पद पर मनोनयन किया गया है।एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष रमेश बोहरा तथा जिला महामंत्री हाजी उस्मान मोहम्मद छिपा ने बताया कि विगत लंबे समय से सलाहकार के रिक्त पड़े पद पर श्री तिरुपति पेंट्स के प्रोपराइटर अनुज कांटिया को एसोसिएशन के सलाहकार पद पर मनोनीत किया है। एसोसिएशन के जिला उपाध्यक्ष सुधीर कुमार जैथलिया,जिला कोषाध्यक्ष चैनसुख सेठी ने बताया कि संगठन द्वारा आने वाले समय में एसोसिएशन को और सुदृढ़ बना करके विभिन्न रचनात्मक कार्य किए जायेंगे। जिसमें सामाजिक सरोकार को भी निभाया जाएगा।