राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे महंगाई राहत कैंप में 290 पात्र परिवारों का रजिस्ट्रेशन किया गया!
=======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)
पंचायत समिति हुरडा ब्लॉक की ग्राम पंचायत गागेड़ा में प्रशासन गांवो के संग महंगाई राहत कैंप की शुरुआत हुई! महंगाई राहत कैंप में आसींद हुरडा विधानसभा प्रत्याशी मनीष मेवाड़ा, पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, शिविर प्रभारी उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा, राजस्व अपील अधिकारी हीरा लाल मीणा, तहसीलदार शिल्पा चौधरी, विकास अधिकारी ज्योति प्रजापति, पंचायत समिति सदस्य पूजा चौधरी ने फीता काटकर कैंप की शुरुआत की।
उपखंड अधिकारी मीणा ने आमजन को बताया कि राजस्थान सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री द्वारा जन कल्याणकारी योजनाओं में महंगाई राहत कैंप के अंतर्गत 10 मुख्य योजनाओं का लाभ ले रहे पात्र परिवारों का रजिस्ट्रेशन करवाकर नियमित लाभ दिलवाने की ओर अग्रसर है। विधायक प्रत्याशी मेवाड़ा एवं प्रधान राठौड़ ने सभी ग्राम वासियों से राज्य सरकार द्वारा जारी की गई योजनाओं का लाभ लेने की अपील करते हुए ग्राम के जनप्रतिनिधियों सामाजिक सेवाओं से जुड़े हुए पदाधिकारियों अपील की एवं आमजन को इस योजना से जोड़ने के लिए प्रेरित करने की बात कही।
आमजन द्वारा बताई जा रही परिवेदनाओं एवं प्रार्थना पत्रों के अनुसार प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा शीघ्र से शीघ्र समाधान करने हेतु आदेशित किया। शिविर में आए आमजन को टोकन देकर 290 पात्र परिवारों का रजिस्ट्रेशन किया गया। महंगाई राहत कैंप में cbeo सत्य नारायण नागर, ब्लाक मुख्य चिकित्सा अधिकारी सौरभ गुप्ता ,जीएसएस अध्यक्ष हस्तीमल चौधरी, सहायक कार्यक्रम अधिकारी दशरथ विक्रम शर्मा, सहायक विकास अधिकारी रामदेव बेरवा, प्रोग्रामर तरुण चंचल,peo विष्णु चौधरी सहित 17 विभागों के कार्यालय अध्यक्ष मौजूद रहे।