श्री शुभम प्राकृतिक चिकित्सालय में निशुल्क शिविर में 27 मरीजों का इलाज हुआ शुरू!
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय श्री शुभम सेवा संस्थान
द्वारा स्वर्गीय संतोष देवी कोठारी पत्नी स्वर्गीय गणेश लाल जी कोठारी विजयनगर वालों की पुण्य स्मृति में श्री शुभम प्राकृतिक चिकित्सालय परिसर में निशुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर का शुभारंभ भंवर लाल , ज्ञानचंद , महावीर प्रसाद , संपत राज एवं श्रीमती रतन देवी कोठारी ने किया, संस्थान के संरक्षक पुरुषोत्तम नवाल ने प्राकृतिक चिकित्सालय की विभिन्न गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी! संस्थान के मंत्री अनिल चौधरी ने बताया कि इस शिविर में आज 27 मरीजों ने रजिस्ट्रेशन कराकर इलाज प्रारंभ किया! इस शिविर में प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति द्वारा डॉ पार्थिव जोशी एवं योग थैरेपिस्ट श्रीमती अर्चना जोशी द्वारा घुटनों का कमर का गर्दन का दर्द एसिडिटी कब्ज व मोटापा डायबिटीज ब्लड प्रेशर आदि का इलाज प्रारंभ किया! इस अवसर पर योगाचार्य श्रीमती अर्चना जोशी ने सभी व्यक्तियों को योग करने की प्रेरणा दी इसके द्वारा अपने तन मन को स्वस्थ रखने को कहा ज्ञान चंद कोठारी ने सभी को इस पद्धति को अपना कर अपने शरीर को स्वस्थ रखो तथा तेजमलबुरड ने प्राकृतिक चिकित्सालय में हॉल के ऊपर कमरे बनाने पर जोर दिया उक्त शिविर 28 अप्रैल तक चलेगा तथा! शिविर में टीसी जैन, सुरेश चौधरी, चंदना चौधरी, रुचिका नवाल, कांता सोमानी, एसएन जागेटिया, मुन्नी जागेटिया, रमा नवाल, महावीर शर्मा ,रामेश्वर सेन, पूर्व पार्षद प्रेम शर्मा , गोपाल जागेटिया, जीएल यादव ,इंदर चंद टेलर, नंदलाल तोषनीवाल आदि मौजूद थे!