स्थाई महंगाई राहत कैंप का कंवलियास पंचायत में शुभारंभ!
====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) ग्राम पंचायत कंवलियास में राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार महंगाई राहत कैंप का शुभारंभ हुआ, जिसमे 550 से अधिक रजिस्ट्रेशन 30 से अधिक पेंशन सत्यापन, 3 पालनहार पंजीकरण विकलांग रजिस्ट्रेशन हुए रजिस्ट्रेशन के लिए सुबह से ही लोगो की उमड़ पड़ी! इस दौरान विधायक प्रत्याशी मनीष मेवाड़ा ,पंचायत समिति हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा, विकास अधिकारी ज्योति प्रजापत , तहसीलदार शिल्पा चौधरी, सरपंच प्रतिनिधि रामप्रसाद कुमावत , कार्यक्रम अधिकारी दशरथ विक्रम शर्मा ,प्रोग्रामर तरुण चंचल, आदि कई विभागों के अधिकारी मौजूद थे! इस अवसर पर मनीष मेवाड़ा ने सरकार की जनकल्याण योजनाओं महत्व समझाया और शिविर मे आने वाले लाभार्थियों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले रहे पात्र परिवारों का रजिस्ट्रेशन करने हेतु कर्मचारियों को निर्देशित किया व लाभान्वित पात्र परिवारों को गारंटी कार्ड प्रदान किये। 1 मई को कंवलियास में पुन कैंप आयोजित होगा!