जिले भर में सभी शक्ति केंद्रों पर सुनेंगे देश के प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात का 100 वा एपिसोड आज
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 30 अप्रैल
केंद्रीय निर्देशानुसार देश के प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी के मन की बात के 100 वा संस्करण 30 अप्रैल (रविवार) प्रातः 11 बजे जिले भर में सभी शक्ति केंद्रों पर आयोजन होगा सभी शक्ति केंद्रो का चयन कर एक प्रवासी कार्यकर्ता आयोजन के लिए लगाया है
सभी भाजपा के सम्मानित वर्तमान व पूर्व जनप्रतिनिधि पदाधिकारी ,कार्यकर्ता आमजन को जोड़कर भागीदारी बढ़ाई है भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली तेली ने अपील की है कि लाइव प्रसारण स्वयं सुनते हुए आम नागरिक व सामाजिक संगठनों के साथ ही प्रबुद्ध जनोंडॉक्टरों ,एडवोकेटस, व्यापारीगण ,मजदूर वर्ग, रेहडी वाले ,सब्जी वाले आदि को भी सुनाने की व्यवस्था होगी
भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि कार्यक्रम के बाद मन की बात आयोजन का फोटो सरल ऐप पर तुरंत अपलोड करेंगे कार्यक्रम को लेकर भाजपा जिला महामंत्री बाबूलाल टाक, मन की बात 100वा संस्करण के जिला प्रभारी प्रशांत मेवाड़ा ,मन की बात के जिला संयोजक विजय हिंगोरानी ,सह संयोजक लादू लाल गुर्जर ने जिले भर में शक्ति केंद्रों पर तैयारियां पूरी कर ली है