*प्रशासन गांव के संग कैंप बच्छखेड़ा में दूसरा दिन*10 वर्षों से बंद रास्ते को खुलवा कर दी त्वरित राहत*
मोनू सुरेश छीपा।द वॉइस आफ राजस्थान
भीलवाड़ा लोकसभा के शाहपुरा जिले के
ग्राम पंचायत बच्छखेड़ा ,शाहपुरा में आयोजित हो रहे प्रशासन गांव के संग कैंप में आज दिनांक 29 अप्रैल 2023 को आम ग्रामीणों के द्वारा 10 साल से बंद रास्ते को खुलवाने के संबंध में शिकायत प्राप्त हुई। जिस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए उपखंड अधिकारी शाहपुरा पुनीत कुमार, विकास अधिकारी शाहपुरा गौरव बुडानिया आईएएस व तहसीलदार शाहपुरा रामकिशोर जांगिड़ ने मौके पर ही जेसीबी बुलाकर बच्छखेड़ा से बालापुरा जाने वाले लगभग 2 किलोमीटर लंबे रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करवाकर तथा रास्ते के दोनों दिशाओं में अवैध अंग्रेजी बबुलों को हटवा कर रास्ता खुलवाया गया । मौके पर व कैंप में उपस्थित सभी ग्रामीण जनों ने प्रशासन का आभार व्यक्त किया। मौके पर रास्ता खुलवाने वाली राजस्व टीम में स्थानीय पटवारी ओम प्रकाश, बजरंग सैनी ,आदित्य सिंह व पुलिस जाब्ता मौजूद रहा।