*खराब सड़क वह टोल पर अनियमितताओं को लेकर भाजपा ने उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल शाहपुरा द्वारा नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी एवं नगर अध्यक्ष राजेश पारीक के नेतृत्व में टोल रोड जयपुर भीलवाड़ा वाया शाहपुरा बनेड़ा की व्यवस्थाओं को लेकर उपखंड अधिकारी को दिया ज्ञापन भाजपा महामंत्री मोहन लाल रेगर ने बताया टोल एवं टोल रोड की व्यवस्थाओं को लेकर जनता में भारी आक्रोश है रोड की खराबी के कारण आए दिन आम जनता को अपनी जान गंवानी पड़ रही है इस पर टोल रोड कंपनी द्वारा आम जनता के हित की राहत के लिए कुछ भी व्यवस्था नहीं है पूरे रोड पर खड्डे एवं दोनों किनारे ऊपर नीचे हो रहे हैं जिसके कारण गाड़ियां लहराती है जिसके कारण काफी दुर्घटनाएं होती रहती है भारतीय जनता पार्टी मांग करती है
1 रोड की मरम्मत कराई जाए
2 शाहपुरा क्षेत्र वासियों को दोनों टोल से निशुल्क निकाला जाए
3 टोल पर एवं टोल रोड पर मूलभूत सुविधाएं की जाए जैसे कि पेयजल व्यवस्था ,शौचालय की व्यवस्था ,टोल पर क्रेन की व्यवस्था की जाए
4 रोड के दोनों तरफ दो पहिया वाहन के लिए अलग से लाइन बनाई जाए
5 रोड के दोनों तरफ के बबुलो की सफाई की जाए
आदि मांगों को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया आदि सभी सुविधाएं जल्दी से जल्दी ठीक कराने की मांग की गई अन्यथा उग्र आंदोलन की चेतावनी दी गई जिसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन की रहेगी प्रदर्शन कार्यक्रम के दौरान नगर महामंत्री खुशीराम आचार्य उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश चौधरी जोगिंदर सिंह राणावत पूर्व प्रदेश प्रतिनिधि राधेश्याम जीनगर पूर्व चेयरमैन कन्हैया लाल धाकड़ वरिष्ठ कार्यकर्ताओं सत्यनारायण तोलंबिया केशव सिंह गोपी लाल रेगर युवा मोर्चा अध्यक्ष राजेंद्र जांगिड़ राधेश्याम जीनगर जाजपुर महिला मोर्चा प्रभारी सिम्मी रणजीत कौर किसान मोर्चा जिला सदस्य ललित कुमार गुर्जर पार्षद स्वराज सिंह दुर्गा लाल कहार पार्षद प्रतिनिधि रमेश कुमार टेपन विश्व हिंदू परिषद तहसील अध्यक्ष प्रतिक देव गुर्जर दीपक कुमार कोली मन की बात के संयोजक प्रवीण सुखवाल एडवोकेट कमलेश मुंडेतीया विट्ठल कुमार शर्मा आदि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे