भाविप शाखा द्वारा हुरडा में जल मंदिर का लोकार्पण किया गया!
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) भारत विकास परिषद शाखा गुलाबपुरा द्वारा एक शाखा एक गांव अंतर्गत गोद लिए ग्राम हुरडा में जल मंदिर का लोकार्पण किया गया! चल मंदिर प्रभारी कैलाश चंद्र लड्ढा ने बताया कि स्वर्गीय श्याम लाल व्यास की पुण्य स्मृति में उनके सुपुत्र संपत व्यास ने जल घर बना कर परिषद को प्रदान किया ।
जल घर का विधिवत लोकार्पण स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि कैलाश जाट ने किया । इस दौरान एक शाखा एक गांव प्रभारी मंजू देवी लखारा, पिंकी शर्मा, मधु मेवाड़ा, आशा सोनी, सुनीता पंचारिया, सहित पूर्व प्रांतीय प्रभारी किशोर राजपाल, अध्यक्ष कन्हैया लाल सोनी, सेवा प्रमुख संपत व्यास, सचिव दिनेश छतवानी, वित्त सचिव शिवदयाल डाड, उम्मेद सिंह बाबेल, प्रेमचंद गुड्डू भाई, हरिओम मेवाड़ा सहित जलमंदिर की समुचित व्यवस्था प्रभारी उपाध्यक्ष रतन लाल लखारा एवम् गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। सरपंच प्रतिनिधि कैलाश जाट ने परिषद सेवा कार्य का आभार ज्ञापित किया!