श्री क्षत्रिय युवक संघ के अनुशांशिक संघटन श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन द्वारा प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा!
=======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) श्री क्षत्रिय युवक संघ के अनुशांशिक संघटन श्री क्षात्र पुरुषार्थ फाउंडेशन के तहत प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन भेजकर आर्थिक आधार पर आरक्षण (EWS) को 10% से बढ़ा कर 14% हो और नगर निकाय व पंचायती राज चुनावो मै EWS आरक्षण लागू हो व जमीन व आय (केंद्र सरकार ) से सम्बंधित शर्तो में संशोधन की मांग की गई! ज्ञापन उपखंड अधिकारी को सौंपा! ज्ञापन को क्षात्र परुषार्थ फाउंडेशन क़े सदस्य लड्डू बना रूपाहेली ने पढ़कर सुनाया ! इस दौरान कांग्रेस नेता व हुरड़ा प्रधान कृष्णसिंह राठौड़, भाजपा नेता करतार सिंह राठौड़ शेरगढ़ , लाम्बा सरपंच हनुवंत सिंह राठौड़, इंटक नेता फतह सिंह , शक्ति सिंह डाबर , इंद्रजीत सिंह अंटाली , शिव सिंह नगर, शंकर सिंह बिराटिया, फलामादा सरपच महिपाल सिंह फलामादा, राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना संभाग अध्यक्ष शेर सिंह धोली, प्रताप युवा शक्ति अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह लाम्बा, परमवीर सिंह रूपाहेली, अखिल क्षत्रिय महासभा अध्यक्ष मंगल सिंह रासेड, हेमेंद्र सिंह टोंकरवाड़, अर्जुन सिंह टोंकरवाड़, अरविन्द सिंह बडला, भॅवर सिंह नरुका, लाडू सिंह बडला, अधिवक्ता विश्व दीपक सिंह पांडरु, गजेंद्र सिंह डाबर, घनश्याम सिंह मुरायला, भूपेंद्र सिंह फलामादा, गुमान सिंह , हिमांशु सिंह सहित राजपूत समाज क़े प्रतिनिधि,पदाधिकारी मौजूद थे!