गो भागवत कथा का 6 मई से शोभायात्रा से शुभारंभ
गंगापुर – (दिनेश लक्षकार)
राष्ट्रीय क्रांतिकारी गौभक्त संत श्री गोपालानंद सरस्वती के मुखारबिंद से श्री मद गौ भागवत कथा का वाचन 6 मई से गलवा गांव में होगा। गलवा के भंवर लाल खारोल ने बताया कि गलवा गांव स्थित श्री दाता का देवरा मंदिर प्रांगण में 6 मई से 13 मई तक प्रतिदिन सायं 7 बजे से गौ भक्त संत श्री गोपालानंद सरस्वती महाराज के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत कथा का वाचन किया जाएगा। कथा से पूर्व 6 मई शनिवार को सायं 3 बजे कलश व शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा।
इस कार्यकर्म को लेकर आसपास के गांवों में उत्साह का माहौल है हजारों भक्तों व संतो के इस कार्यक्रम में पहुँचने की संभावना है ।