जहाजपुर की धौड़ पंचायत में एक ही दिन में नौ सौ परिवार लाभान्वित, अब तक जिले में सर्वाधिक रिकॉर्ड
जहाजपुर (आज़ाद नेब) ब्लॉक में कुल 2724, धौड़ कैम्प में 900, बेरी 678, स्थाई कैम्प पंडेर में 267, खजूरी में 263, शक्करगढ़ मे 255, पंचायत समिति मे 208 ओर नगरपालिका के वार्ड नंबर छः मे 153 परिवार महंगाई राहत कैम्प में लाभान्वित हुए।
उपखंड अधिकारी दामोदर सिंह ने बताया कि धौड़ पंचायत में आज एक ही दिन में नौ सौ परिवार महंगाई राहत कैम्प में लाभान्वित हुए जो ज़िले में अब तक किसी भी पंचायत में एक दिन में सर्वाधिक लाभान्वित परिवार हैं। उन्होंने बताया कि भंवर लाल निवासी- पंडेर को आठ योजनाओं एवं गीता देवी मीणा, रामनारायण मीणा बेई, लाड़ देवी मीणा लाल का खेड़ा को नौ योजनाओं का लाभ मिला है। जिनमें अन्नपूर्णा फूड पैकेट, 125 दिन का रोजगार, 25 लाख का चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा, 10 लाख का चिरंजीवी दुर्घटना बीमा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, 500 रू. में गैस सिलेंडर, मुख्यमंत्री कामधेनू बीमा, 100 यूनिट फ्री घरेलू बिजली, कृषि पर 2000 यूनिट फ्री शामिल है।