*महेश नवमीं पर्व पर निकलेगी शोभायात्रा*
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा। महेश नवमीं पर्व पर शोभायात्रा निकाली जाएगी। समिति द्वारा शोभायात्रा को भव्य बनाने की तैयारियां को लेकर गुरूवार को नागोरी गार्डन स्थित माहेष्वरी भवन पर बैठक सुभाष बाहेती के सानिध्य में आयोजित की गई। मुख्य प्रभारी मुकेश चेचाणी व लोकेश आगाल ने बताया कि शोभायात्रा का शुभारम्भ शाम 4.30 बजे सोनी धर्मशाला से किया जायेगा। जो शहर के मुख्य मार्गो से होती हुई राजेन्द्र मार्ग स्कुल में समाप्त होगी। शोभायात्रा में घोड़े, ऊंट, हाथी, ढ़ोल-नगाड़े व बैंड सहित भगवान महेश के परिवार के संजीव झांकी आकर्षक का केन्द रहेगी। महिला एवं पुरुष भगवा पगड़ी पहन कर के आएंगे महिलाएं चुनर साड़ी के ऊपर भगवा पगड़ी तथा पुरुष सफेद कुर्ता पायजामा के ऊपर भगवा पगड़ी पहन कर के आएंगे। बाहेती ने बताया कि शोभायात्रा के दौरान समाज के बच्चे गणेशजी के रूप में सज धज कर आएंगे जिसकी प्रतियोगिता रहेगी जिसमें प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय को पारितोषिक वितरण किया जाएगा। मीडिया प्रभारी पंकज पोरवाल ने बताया कि शोभायाात्रा के दौरान स्वच्छता का संदेश देते हुए जिन जिन मार्गों से शोभायात्रा गुजरेगी, उसके पीछे समाजजन के सहयोग से सफाई हाथों हाथ की जायेगी। बैठक में संयोजक राधेश्याम सोमानी, सह संयोजक कृष्ण गोपाल राठी, सह संयोजक व युवा जिलाध्यक्ष प्रदीप पलोड़, शोभा यात्रा प्रभारी रमेश राठी, राघव कोठारी, कैलाश लढ़ा, महावीर आगाल, गोपाल सोमानी, अनिल बंग, दिनेश राठी, अनिल चेचानी, अर्चित मूंदड़ा, विशाल बाहेती, केदार जागेटिया, सुधीर अजमेरा, श्रीमती संजू डाड, दिनेश तोषनीवाल सहित कई समाजजन उपस्थ्ति थे।