माण्डलगढ़ पंचायत समिति प्रधान प्रत्याशी चयन हेतु भाजपा ने 5 सदस्यों की समिति का गठन किया
✍️ *मोनू सुरेश छीपा*
*द वॉइस आफ राजस्थान*
भीलवाड़ा 1 मई आगामी 3 मई को माण्डलगढ़ पंचायत समिति प्रधान का चुनाव हेतु मतदान होना है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रधान प्रत्याक्षी चयन हेतु भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल की अध्यक्षता में 5 सदस्य समिति का गठन किया गया है।
भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि इस समिति मे अध्यक्ष मांडलगढ़ विधायक गोपाल खंडेलवाल सदस्य जिला मंत्री एडवोकेट अनिल पारीक, माण्डलगढ़ ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष एवं जिला परिषद् सदस्य हरि लाल जाट, महुआ मण्डल अध्यक्ष सांवर लाल रेबारी, नेता प्रतिपक्ष सत्यनारायण मेवाड़ा की पांच सदस्यीय कमेटी गठित की गयी है।
भाजपा की ओर से मांडलगढ़ प्रधान प्रत्याशी चयन हेतु भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली के निर्देशानुसार 5 सदस्य कमेटी पंचायत समिति सदस्यों भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से संपर्क कर सर्वसम्मति से निर्णय करेगी