वैष्णव समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन पुष्कर मे वैष्णव धर्मशाला मे हुआ आयोजित
=======
बिजयनगर (रामकिशन वैष्णव) अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण मन्दिर समिति पुष्कर के तत्वावधान मे 11 वाँ सामूहिक विवाह सम्मेलन , वैष्णव धर्मशाला पुष्कर मे शुक्रवार को आयोजित हुआ, जिसमें 15 जोडों ने अग्नि की साक्षी मे लिए सात फेरे । समिति सचिव मुकेश वैष्णव जाटली ने बताया कि सम्मेलन में शुक्रवार सुबह वर वधुओं जोडों की निकासी व शौभायात्रा गाजे बाजे के साथ निकाली गई , शोभायात्रा विवाह स्थल पर पहुचने पर विवाह सम्मेलन समिति पदाधिकारियों ने बरातियों का स्वागत किया! बाद में तौरण व वरमाला की रस्म अदायगी की गई एवं पाणिग्रहण संस्कार गायत्री परिवार से रामनिवास वैष्णव इन्जीनियर व गायत्री परिवार के सदस्यों द्बारा सम्पन्न करवाया गया एवं समिति द्वारा जोडों को घरेलू सामग्री, जेवर उपहार स्वरूप प्रदान किये गए! आयोजक समिति के संयोजक श्यामसुंदर वैष्णव ने बताया कि विवाह सम्मेलन के मुख्य अतिथि सांसद भागीरथ चौधरी व विशिष्ट अतिथि सत्यनारायण रामावत , रामनिवास वैष्णव इन्जीनियर , रामस्वरूप वैष्णव सराधना , डी सी वी किरण रुपनगढ , श्री मति गायत्री देवी वैष्णव बूंदी , पालिकाध्यक्ष कमल पाठक पुष्कर , भगवान वैष्णव उदयपुर , गजानंद अग्रावत पूर्व अध्यक्ष ,पूसादास भावानन्दी , रघुनाथ वैष्णव चुरली , अरुण वैष्णव ( एडवोकेट ) , रतनलाल भावानन्दी , प्रदीप बैरागी , प्रेमदास शौभावत ब्यावर , राधेश्याम वैष्णव नसीराबाद सहित विशिष्ट अतिथियों एवं भामाशाहो का मंदिर समिति अध्यक्ष मदनलाल अग्रावत, पदाधिकारीयो ने स्वागत सम्मान किया गया! अतिथियों ने वर वधुओं को आशीर्वाद प्रदान किया! इस अवसर पर अजमेर विकास समिति अध्यक्ष रामस्वरूप सराधना, नाथुलाल वैष्णव, परमेस्वर बैरागी, बिशनदास, कैलाश दास वैष्णव श्री नगर, बजरंग दास बडला, नंदराम वैष्णव सराना, पत्रकार रामकिशन वैष्णव बिजयनगर, मुकेश वैष्णव, सुरेश वैष्णव देराठू एवं विभिन्न क्षेत्रों की सेवा समितियों के अध्यक्ष, पदाधिकारी, गणमान्यजन सहित हजारों की संख्या में समाज बंधु मौजूद थे!