नगर माहेश्वरी महिला संगठन द्वारा पक्षियों के लिए परिंडे बांधे !
======
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव) स्थानीय नगर माहेश्वरी महिला मंडल संगठन द्वारा प्राकृतिक चिकित्सालय में पक्षियों के लिए परिंडे बांधे गये!
श्री नगर माहेश्वरी महिला संगठन की संरक्षक मनोरमा कालिया, लीला गदिया के मार्गदर्शन एवं कांता सोमानी के नेतृत्व में संगठन की बहनों ने भीषण गर्मी को देखते हुए बैशाख महीने की बुद्ध पूर्णिमा को बेजुबान पक्षियों के लिए दाना पानी की व्यवस्था के लिए परिंडे बांधे , ताकि बेजुबान पक्षी भूख- प्यास से ना मरे। साथ ही चीटियों को कसार डाला व गायों को चारा खिलाया। इस नेक कार्य के लिए सभी महिलाओं को परिंडे वितरित किए । साथ ही परिंडो की प्रतिदिन सफाई करते हुए दाना पानी डालने का सभी बहनों ने संकल्प लिया । साथ ही श्री नगर माहेश्वरी महिला संगठन की अध्यक्ष कांता सोमानी की शादी की सालगिरह पर सभी बहनों ने माला पहनाकर व मिठाई खिलाकर बधाई दी।।इस दौरान मंत्री सरोज गगड़, गायत्री गगड़ , रेखा सोमानी, मोनिका काबरा, रेणु काबरा सहित महिलाएं मौजूद थी ।