सोमवार को विजय बैंसला आसींद पहुंचेंगे देवनारायण भगवान के करेंगे दर्शन
*मोनू सुरेश छीपा*
आसींद
विजय बैंसला आसिंद से लड सकते हैं विधानसभा चुनाव
आसिंद गुर्जर बाहुल्य विधानसभा है और गुर्जर समाज के आराध्य देव देवनारायण भगवान की जन्मस्थली है –
आसिंद सवाई भोज मन्दिर माना जाता है गुर्जर समाज का राजस्थान का हाई कोर्ट।
विजय बैंसला गुर्जर समाज एवं एमबीसी समाज के सबसे बड़े समाज सुधारक कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला के सुपुत्र है
गुर्जर समाज दैवनारायण भगवान के बाद कर्नल बैंसला को मानता है अपना आराध्य
आसिंद के आदेश का गुर्जर समाज में पड़ता बहुत प्रभाव
सायद इसी वजह से आसींद को चुना है विजय बैंसला ने
कर्नल बैंसला के मिशन को आगे बढ़ाने की बागडोर संभाल रखी है विजय बैंसला ने, विजय बैंसला पिछले 1साल से एमबीसी बाहुल्य 75 विधानसभा मैं लगातार कर रहे हैं दौरा