श्री प्राज्ञ मिर्गी रोग चिकित्सालय में आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में 103 रोगी हुए लाभान्वित।
=====
गुलाबपुरा (रामकिशन वैष्णव)स्थानीय श्री प्राज्ञ मृगी रोग निवारक समिति द्वारा माह के प्रथम मंगलवार को आयोजित कैंप में 103 रोगी हुए लाभान्वित। । संस्था के मंत्री पदम चंद खटोड़ ने बताया की कैंप में वरिष्ठ डॉक्टर यश बैरवा ने अपनी सेवाए प्रदान करते हुए 103 मरीजों को सेवा प्रदान की एवम निशुल्क दवा का वितरण कि गयी। शिविर में अनिल चौधरी ने मरीजों को मृगी रोग से बचाव व योगा के बारे में विस्तार से समझाते हुए इसके नियमित रूप से करने पर जोर दिया। महिला मंडल से प्रियंका बोर्दिया एवं रीना लोढ़ा ने सभी मरीजों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की शुभकामना देते हुए संस्था के कार्यों की सराहना की।
मंत्री पदमचंद खटोड़ ने संस्था की गतिविधियों के बारे में एवं अध्यक्ष घेवर चंद श्रीश्रीमाल ने लाभार्थी महिला मंडल केकड़ी का स्वागत अभिनंदन किया। कोषाध्यक्ष राजेंद्र चोरड़िया ने आभार व्यक्त किया।
शिविर में श्री स्वाध्याय महिला मंडल केकड़ी से अध्यक्ष श्रीमति कंचन तातेड, कोषाध्यक्ष श्रीमति प्रियंका बोर्दिया, श्रीमति कमला बाई लोढ़ा,श्रीमती प्रेम बाई बोर्दिया, श्रीमति रजनी मेड़तवाल, श्रीमति रीना लोढ़ा, श्रीमति ममता लोढ़ा, श्रीमति उर्मिला तातेड, श्रीमति निलेश चौधरी, श्रीमति अक्षयबाला कोठारी,श्रीमती सरोज मेड़तवाल सहित संस्था के मदन लाल रांका, सुरेश लोढ़ा, प्रेम जी पाड़लेचा ,दिनेश जोशी, सुशील चौधरी, अनिता रांका, पूजा कोठारी, विनीता चौधरी सहित गणमान्य व्यक्तियो ने सेवाएं प्रदान की।
श्री प्राज्ञ मिर्गी रोग चिकित्सालय में आयोजित निशुल्क चिकित्सा शिविर में 103 रोगी हुए लाभान्वित।
Leave a comment
Leave a comment