*महाराणा प्रताप जयंती के उपलक्ष्य में कल बनेड़ा में निकाली जाएगी शौर्य यात्रा*
*(बनेड़ा ) *परमेश्वर दमामी*
लक्ष्मी भवन बनेड़ा में तहसील स्तरीय वीर शिरोमणि श्री महाराणा प्रताप जयंती का आयोजन किया जाएगा।
कार्यक्रम संयोजक नरेन्द्र सिंह कानावत ने बताया की
प्रातः 9:15 बजे शौर्य यात्रा के रूप में जुलूस विभिन्न झांकियों के साथ बनेड़ा कस्बे से गुजरेगा।
प्रातः 11:15 बजे लक्ष्मी भवन में सभा राजर्षि समता राम जी महाराज के सानिध्य में प्रारंभ होगी। अतिथियों के रूप में समाजसेवक भंवर सिंह पलाड़ा, जय राजपुताना संघ संस्थापक भंवर सिंह रेटा, शिक्षाविद् सुरेंद्र सिंह राव उपस्थित रहेंगे।
कार्यक्रम में बनेड़ा तहसील में निवासरत सभी राजपूत परिवारो से क्षत्रिय भाग लेंगे।